top of page
Search

बार बार बीमार होने के कुछ कारण


बार बार बीमार होने के कुछ कारण


भोजन व पानी का सेवन प्राकृतिक नियमो के हिसाब से ना करना।


इस गलती के कारण शरीर मे वात पित्त और कफ का संतुलन बिगड़ जाता है और सभी प्रकार की बीमारियां आती हैं।

भोजन दिनचर्या, ऋतुचर्या के हिसाब से नहीं करने पर मौसम के बदलने से होने वाली बीमारी होती हैं।

विरुद्ध आहार लेना हमेशा नुकसानदायक होता है।

चीनी नमक मैदा का अत्यधिक सेवन करना।

फल कच्ची सब्जी ना खाना

फाइबर युक्त आहार ना लेना

भूख ,प्यास , यूरिन,मोशन,आदि को रोकना।

विकारों जैसे क्रोध,द्वेष,अहंकार,चिड़चिड़ापन आदि को पनपने देना।

ये सभी कारण हमें बीमार करते हैं।

अपना खानपान ,सुधारें

स्वस्थ रहें।


डॉ दीपाली अग्रवाल

सुजोक थेरेपिस्ट, नेचुरोपैथ

9887149904

4 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page