top of page
Search

आँखों का स्वास्थ्य


आंखों को स्वस्थ रखने के लिए सुबह उठकर मुँह मैं पानी भरकर खुली आँखों मे ठंडे पानी के छीटें दें।

सुबह सुबह हरी घाँस पर नंगे पैर चलें,इससे आंखों की रोशनी तेज़ होती है।मुँह मैं हवा भरकर आंखों को पूरा खोलें फिर क्रमशः दाएं ,बाएं,ऊपर नीचे देखे गर्दन सीधी रखे सिर्फ आंखों को घुमाएं। दोनों आइब्रो से कनपटी तक दो उंगली( तर्जनी,मध्यमा) से प्रेशर दें,इससे आंखों को रिलैक्स होता है ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है ,तनाव व सिर दर्द ठीक होता है। कुछ देर गार्डन मे जाएं हरियाली ,हरे पेड़ पौधों को देखें,आंखों को रिलैक्स होता है।


डॉ दीपाली अग्रवाल

सुजोक थेरेपिस्ट, नेचुरोपैथ

9887149904

 
 
 

Comentarios


bottom of page